सदर सांसद रवि किशन ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश अपने ऊंचाइयों को छू रहा है युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
बता दें कि क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय आईटीआई और कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा जॉब फेयर आज गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुरू हो गया है। निजी क्षेत्र की 83 कंपनियां 12948 युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए अभ्यर्थियों के पंजीकरण के लिए दीक्षा भवन के सामने ग्राउंड में 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
इन स्टॉलों पर अभ्यर्थियों की योग्यता एवं इच्छा के मुताबिक मेले में प्रतिभाग करने वाले कंपनियों के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। रोजगार मेले का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुँचे तो उनके साथ सदर सांसद रवि किशन शुक्ल भी पहुँचे उनके मंच पर पहुचते ही प्रतिभागियों में उत्साह भर गया।
मेले में देश, प्रदेश की लगभग 83 कंपनियां और नियोजक शामिल होंगे। कुल 12948 रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
इसके पहले सदर सांसद रवि किशन मुख्यमंत्री के साथ खोराबार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले के उद्धघाटन समारोह में पहुँचे और अंत मे मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश को दिया पहली पीएसी बटालियन का तोहफा।
जानिए किन-किन योजनाओं की नींव रखी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को 562 करोड़ की दो परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने प्रदेश की पहली पीएसी महिला बटालियन के परिसर बुनियाद रखी। इसके अलावा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का शिलान्यास भी किया। आज सांसद रवि किशन खाद कारखाने के निकट जनसभा को संबोधित किया इसके पूर्व उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय और पीएसी के महिला बटालियन के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर का शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खाद कारखाना परिसर के पास 27.13 एकड़ जमीन पर कुल 397 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें गैर आवासीय परिसर पर 168.18 करोड़ और आवासीय परिसर के निर्माण पर 228.70 करोड़ का खर्च शामिल है। 27.13 एकड़ में 165 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निर्माण होगा। प्रशिक्षण केंद्र के गैर आवासीय परिसर पर 43 करोड़ और आवासीय परिसर पर 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे।