व्‍यापारी को धमकी देने वाले योगेश भदौड़ा के तीन शूटर गिरफ्तार

मेरठ के व्यापारी धीरेंद्र जैन का आरोप है कि योगेश भदोरा के शूटर समझौते में दबाव बनाने के लिए उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे



मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी धीरेंद्र जैन को धमकी देने वाले योगेश भदौड़ा के तीन सूत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धीरेंद्र जैन ने योगेश भदोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


यह है आरोप


धीरेंद्र जैन का आरोप है कि योगेश भदोरा के शूटर समझौते में दबाव बनाने के लिए उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। टीपी नगर थाने में धीरेंद्र जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था। कॉल डिटेल के आधार पर इसकी पुष्टि होने के बाद टीवी नगर पुलिस ने योगेश भदोरा गैंग के तीन सूत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में तीनों से पूछताछ की जा रही है।


इन्‍होंने बताया


टीपी नगर दिनेश चंद ने बताया कि पुराने एक मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए धीरेंद्र जैन को धमकी दी जा रही थी।