उत्तर प्रदेश। गंगा यात्रा के सहारे यूपी सरकार हिन्दुत्व को धार देने में जुट गई है। 27 से 31 जनवरी तक यूपी में गंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने कहा की, ‘गंगा यात्रा तब निकाली जाती जब गंगा साफ होती।’
बता दें, गुरुवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देने के लिए गंगा यात्रा को हरी झंडी दी। 26 लोकसभा और 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर ये यात्रा गुजरेगी और विकास और रोजगार संग हिन्दुत्व का अलख जगाएगी।
लेकिन अब इस यात्रा के बहाने सपा मुखिया अखिलेश यादव को केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसने का बड़ा मौका मिल गया है। गंगा यात्रा पर अखिलेश ने पूछा कि, ‘बताइए सरकार गंगा कितनी साफ हुई है।’
फर्रुखाबाद पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने CAA और NPR को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर सियासी तीर चलाए। अखिलेश ने सीएम योगी के उस बयान को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों द्वारा महिलाओं को ढाल बनाकर विरोध करने की बात कही थी। योगी के इस बयान पर भी अखिलेश यादव ने जमकर चुटकी ली।
CAA के विरोध में सपा मुखिया के तरकश के जितने भी तीर थे उन्होंने एक साथ बीजेपी पर छोड़ दिए और बताया कि सीएए कानून मुसलमानों के साथ-साथ आम गरीबों के भी खिलाफ है। साथ ही उन्होंने जाति के आधार पर जनगणना पर भी जोर दिया।
नागरिकता को लेकर चल रही इस सियासी लड़ाई में जीत किसकी होगी ये बताना फिलहाल अभी मुश्किल है। जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) द्वारा जनजागरण के माध्यम से लोगों को समझाने की कोशिशों के बाद भी शहर-शहर बढ़ता विरोध यही बयान कर रहा है कि नागरिकता की आग इतनी जल्दी शांत होने वाली नहीं, तो वहीं दूसरी तरफ इस पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है।