सड़कों पर उतरे अफसर, बेगम पुल पर सभी को खाना खिलाकर शुभकामनाएं दी

मेरठ। होली के त्यौहार पर आईजी और एडीजी सड़क पर उतरे उन्होंने संवेदनशील प्वाइंटों का दौरा किया। उसके बाद बेगम पुल पर सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खाना खाया।



मंगलवार को होली के त्‍योहार पर सुबह ही एसएसपी आईजी और एडीजी सड़क पर आ गए थे । उन्होंने शहर के अति संवेदनशील प्वाइंटों का दौरा किया। हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में भी सुरक्षा पर नजर रखी गई। एडीजी ने बताया कि जनपद में पूर्णता शांति है पुलिस हादसों को लेकर सतर्क है सभी पुलिसकर्मियों को सड़कों पर वाहनों की स्पीड कम कार चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि हादसा ना हो सके।


आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरठ के अलावा आसपास के जिलों में भी शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है। सबसे महत्वपूर्ण सांप्रदायिक टकराव वाले एरिया है। जहां पर पहले से ही पुलिस बल अधिक संख्या में तैनात कर दिया गया था थाना। प्रभारी अपने साथ दो दो गाड़ियों लेकर क्षेत्र में घूम रहे हैं। संवेदनशील प्वाइंटों पर पुलिस मुस्तैद है। कुछ गांव में हल्का-फुल्का मारपीट के मामले सामने आए थे जिन्हें शांत कर दिया गया है। साथी शहर में आरएएफ और पीएससी पुलिस बल के साथ घूम रही है।


रुड़की रोड पर कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी


सदर बाजार थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी स्कूटी पर महिला अपने पति और बच्चों के साथी घायल अवस्था में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया कार सवार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।