शख्स को सिर दर्द के बाद कराया गया था भर्ती, 7वें फ्लोर से लगा दी छलांग

कोरोना वारयस का खौफ लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि लोग आत्महत्या जैसा कदम भी उठाने लगे हैं। ताजा मामले में दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज ने आत्महत्या कर ली।



बताया जा रहा है कि मरीज ने अस्पताल की इमारत के 7वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वाला 35 वर्षीय शख्स ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था। यह भी पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित यह शख्स एक साल से सिडनी में रहकर अपना काम कर रहा था। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान तनवीर सिंह के रूप में हुई है। 


उधर, नोडल अधिकारी ने बताया कि उसने मेडिकल जांच के दौरान सिर दर्द की शिकायत की थी। वहीं, देवेंद्र आर्या, डिप्टी कमिश्वर ऑफ पुलिस दक्षिण पश्चिमी (Devender Arya, Deputy Commissioner of Police, South West) के मुताबिक, इस शख्स को लेकर कोरोना वायरस संक्रमित होने का शक था। बावजूद इसने सफदरजंग अस्पताल की इमारत से कूदकर जान दे दी।  


यहां पर बता दें कि चीन, इटली, अमेरिका, इरान, स्पेन समेत 150 से अधिक देशों में फैला कोरोना वायरस अब तक 7000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और तकरीबन 2 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 


वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में अब तक 150 से ज्यादा कोरोना वारयस संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं,  वहीं 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके तहत अब 4 से ज्यादा लोग एक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।