सिपाही और होमगार्ड को पीटा, चार गिरफ्तार

टीपीनगर के मलियाना से फर्जी सूचना देने वाले को उठाकर लाना पुलिस को महंगा पड़ा। परिवार ने विरोध करते हुए सिपाही और होमगार्ड को बंधक बनाकर पिटाई










मेरठ। मंगलवार को टीपीनगर के मलियाना से फर्जी सूचना देने वाले को उठाकर लाना पुलिस को महंगा पड़ा। परिवार ने विरोध करते हुए सिपाही और होमगार्ड को बंधक बनाकर पिटाई की। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने तीन महिलाएं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर परिवार के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।


मंगलवार की दोपहर मलियाना के अनिल कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को कॉल कर दी। बताया गया कि घर के पास डीजे बजने की वजह से पूरा परिवार परेशान है। तभी फैंटम पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार और होमगार्ड अर्जुन कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पर कोई डीजे नहीं बज रहा था। जिसके बाद वह फर्जी सूचना देने पर अनिल को घर से उठाकर थाने ला रहे थे। तभी परिवार के लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस कर्मियों से मारपीट की और होमगार्ड अनिल को थप्पड़ भी मारा।


होमगार्ड ने वायरलैस से थाने पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद एसएसआइ संजय कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को बंधक मुक्त कराया। साथ ही अनिल उसकी बहन सीमा, बेटे अभिषेक की पत्‍‌नी काजल, भाई सुभाष की पत्‍‌नी अंजलि को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने परिवार के सभी नामजद सदस्य और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने और मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।